देहरादून ( जतिन शर्मा ) देवभूमि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने लगी है उत्तराखंड धार्मिक स्थान होने के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है उत्तराखंड में श्रद्धालु हरिद्वार , ऋषिकेश और चार धाम यात्रा करने आते हैं ।
भारत ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक उत्तराखंड में आध्यात्मिक विचारधारा से देवभूमि के दर्शन करने और ऋषि मुनियों के दर्शन लाभ के लिए आते हैं । प्रदेश में स्पेशल टूरिस्ट पुलिस फोर्स का गठन किया जाएगा जिसमें आने वाले पर्यटकों के सहायतार्थ पुलिसकर्मी कार्य करेंगे उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों की जानकारी आने वाले पर्यटकों को दी जाएगी ।
मीडिया सूत्रों के हवाले से पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) अशोक कुमार ने कहा की आने वाले समय में पर्यटकों के सहायतार्थ किया गया यह प्रयास अपने आप में अद्भुत होगा जो पर्यटकों की सुगमता के लिए सहायक होगा ।
आप पार्टी से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया की यात्रियों की सहायतार्थ उन्होंने प्रशासन को पहले भी लिखित ज्ञापन दिए हैं उनका कहना है प्रशासन आने वाले पर्यटकों के सहायतार्थ जो कदम बढ़ा रहा है वह सराहनीय है । करोना वैश्विक महामारी के बाद जो पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड में आ रहे हैं उनको सही गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना , ट्रैफिक से निजात दिलवाना और अपराध रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस अतुल्य प्रयास कर रही हैं ।