प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा चेयरमैन अनिल गोयल महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्र अपनी टीम के साथ जिला व्यापार मंडल हरिद्वार द्वारा व्यापार मंडल के जिला सम्मेलन में उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी एवं महामंत्री संजीव नैयर ने पदाधिकरियों के साथ होटल फॉरेस्ट हिल में स्वागत किया सम्मेलन में बोलते हुए नवीन चंद्र वर्मा ने कहा व्यापारी हित स्वरोच है हम किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हो परंतु व्यापार मंडल के मंच पर आकर व्यापारी समस्या हमारी प्राथमिकता रहती है।
परंतु प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग को बहुत ही छोटे रूप में लेती है यह गंभीर विषय है,जिला व्यापार मंडल द्वारा तैयार मांग पत्र को पढ़ते हुए व्यापार मंडल संरक्षक अनिरुद्ध भाटी ने जीएसटी वेट एवं व्यापारियों की हो रही समस्याओं से अवगत कराया तथा कोरोना काल में व्यापार मंडल ठप हो चुका है।
सरकार से व्यापारी हित में कोई ठोस कदम उठाना चहिये मंच का संचालन संयुक्त रुप से जिला महामंत्री संजीव नैयर शहर महामंत्री प्रदीप कालरा राजीव प्रसाद पराशर ने किया शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने प्रदेश नेतृत्व को आश्वासन दिया कि शहर व्यापार मण्डल व्यापार मण्डल को मजबूत करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा प्रदेश पदाधिकारी गणों का पटके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल संदीप शर्मा संयुक्त महामंत्री जिला राजेश पुरी सुमित श्रीकुंज ने किया।
सम्मेलन में डॉ विशाल गर्ग ने अपने दर्जनों साथियों के साथ व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की साथ ही अक्षय मल्होत्रा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रुप से विक्रम नाचीज सचिन अरोड़ा श्याम कोचर कोमल सिंह कुलवंत चड्ढा सतीश कुमार दीप चंद मनोज कुमार नानी राजीव नारंग विपिन कुमार मुकेश गौतम शाहनवाज सलमानी मनोज गौतम सरप्रित धींगरा ऋषभ गुप्ता मयूर केशवानी ऋषभ गोयल करण अरोड़ा योगी मदान आयुष गोयल नमन अग्रवाल रचित कुमार अक्षय कुमार आशीष शुक्ला गौरव माता अभिनव अग्रवाल भारत तनेजा गौरव पांधी आदि युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश चेयरमैन जिला अध्यक्ष हरिद्वार, जिला महामंत्री के सानिध्य में सदस्य ग्रहण की और व्यापार मंडल को मजबूत करने का संकल्प लिया।
चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा हरिद्वार जिला व्यापार मंडल द्वारा जो मांग पत्र दिया गया है।
जिसमें की जीएसटी का सरलीकरण 1000000 तक के व्यापारियों का बीमा करोना काल में बिजली और पानी के बिल व हाउस टैक्स वाटर टैक्स में छूट प्रदान करने की मांग की और विश्वास जताया की सरकार व्यापारी हित में जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हम पिछले 22 दिनों से पूरे प्रदेश में जग जन जागरण अभियान चलाया हुआ है।
आज जिला हरिद्वार में पहुंचकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही जिस तरीके से अपार व्यापारी बंधु आज इकट्ठे हुए हैं उसको देखकर अपार हर्ष हो रहा है जब भी व्यापार का हरिद्वार का व्यापारी पर किसी प्रकार की भी समस्या आएगी पूरा प्रदेश नेतृत्व जिला इकाई के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कहा कि व्यापारी हरिद्वार का व्यापारी हमेशा संघर्षशील रहा है बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना हमारी टीम करती आई है और भविष्य में भी मुझे विश्वास है व्यापार मंडल की ताकत को मजबूत करने में पूरी टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से शहर व्यापार मंडल हरिद्वार इकाई कनखल व्यापार मंडल इकाई ज्वालापुर व्यापार मंडल इकाई शिवालिक नगर व्यापार मंडल इकाई भादरा बाद नेपाल मंडल इकाई लक्सर व्यापार मंडल इकाई लाल डांग व्यापार मंडल इकाई कैंडी खाता व्यापार मंडल इकाई बुड्ढी माता व्यापार मंडल इकाई तहसील हरिद्वार इकाई तहसील लक्सर इकाई जिला युवा मंडल इकाई शहर युवा मंडल कि कहीं उन्हें सैकड़ों लोग उसके साथ पहुंचकर व्यापार मंडल के सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया