हरिद्वार। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने भल्ला कॉलेज ग्राउंड में निर्मित आउटडोर स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की स्मृति में अम्बरीष कुमार स्टेडियम रखने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध मेयर अनिता शर्मा को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनके नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के निवेदन पर ही भल्ला आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने राजनीति और गैर राजनीतिक रहते हुए भी हरिद्वार के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने अनेकों अविस्मरणीय और उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कहा कि पूर्व विधायक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए उनकी याद में आउटडोर स्टेडियम का नाम अम्बरीष कुमार के नाम से हो। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने जनसेवा लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। जल्द इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रख और कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान अरविंद शर्मा, नीरव साहू, तरुण व्यास, महावीर वशिष्ट, आकाश भाटी, ओम मालिक, नीरज दवास, रोहित नेगी आदि शामिल रहे।