हरिद्वार। डीआईजी /एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त जनपद में नियुक्त समस्त (spo) विशेष पुलिस अधिकारियों की पुलिस लाइन में मीटिंग आयोजित की गई।
इस मीटिंग मे उनके अधिकार, उनके कार्यों एवं उन्हें क्या करना है और क्या नहीं, के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा पूर्व में भी किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी पहचान के रूप में उन्हें जैकेट एवं पहचान पत्र ( i card) वितरित करते हुए उन्हें प्रचलित कावड़ मेला सकुशल संपादित कराए जाने में अपने अमूल्य सहयोग देने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री स्वतंत्र कुमार, एएसपी सुश्री रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी एप्स निहारिका सेमवाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री विपिन कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।