हरिद्वार। डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत द्वारा दिन-प्रतिदिन बढ़ती श्रृद्धालुगण की भीड़ व कांवड़ मेला के दृष्टिगत मां मनसा देवी पैदल मार्ग व ट्रॉली (उड़न खटोला) से मार्ग के समस्त सुपर जोनल व जोनल पुलिस ऑफिसर के साथ भौतिक निरीक्षण करते हुए अधिकारीगणों से सामने आ रही समस्याओ के संदर्भ में विचार-विमर्श के उपरांत पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।