हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस कर्मियों के सहयोग एवं सार्थक प्रयासों से ऑफिस के खाली स्थान पर तैयार हुई “मां गंगा वाटिका” का जनपद के पुलिस मुखिया डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में रिबन काटकर तत्पश्चात अशोक का पौंधा लगाकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस वाटिका में निम्न प्रजातियों के पुष्प लगाए गए हैं जो वर्तमान में खिलने शुरू हो गए हैं–
पैंजी, पिटूनियां, गजीनिया, गेंदा, डायन्थस, कैलेंडुला, फ्लाॅक्स, गुलाब, ज़रबेरा, अजेलिया, कारनेशन, लिलियम, बिगोनिया, सालविया, गुडेशिया, अस्टर, स्टॉक, इंपैशन्स, बरबीना, डहलिया ड्वार्फ, प्राइमूला, रैननकुलस, जिरेनियम, सिनेरेरिया, पाॅपी ~ सिंगल, पाॅपी ~ डबल, ट्यूलिप, फ्यूशिया, बरमूदा S-1 grass, अशोक, मोर पंखी, डहलिया, आइस फ्लावर, रात की रानी, डेज़ी आदि
ये पुष्प कार्यालय आ रहे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। उक्त अवसर पर एसपी ज्वालापुर, एएसपी संचार, सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ ऑप्स एवं अन्य अधि0 व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।