हरिद्वार

आद्य जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य की 721वीं जयन्ती पर निकाली शोभायात्रा



हरिद्वार। आद्य जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य जी 721वीं जयन्ती महोत्सव पूरे श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई गयी। गुरूवार को जयन्ती महोत्सव के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम(आंवले वाला) भूपतवाला पर दीप प्रज्जवलन कर संतो के साथ मेलाधिकारी दीपक रावत तथा मेला आईजी संजय गुज्याल ने किया। श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मण्डल रजि0 हरिद्वार के संयोजकत्व में आयोजित भव्य शोभायात्रा के दौरान कोविड19 के नियमों का पालन कराया गया। इससे पूर्व आचार्य महापीठ गोकुलधाम पहुंचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गंुज्याल ने महामण्डलेश्वर प्रेमदास,श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, महंत विष्णुदास,महंत धर्मदास, जयरामपीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महंत दुर्गादास, महंत बाबा हठयोगी, महंत गौरीशंकर  से मुलाकात कर शाॅल ओढाकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने आद्यजगद् गुरू श्रीरामानन्दाचार्य के द्वारा सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति में उनके द्वारा नयी भक्ति के संचार पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व दोपहर 12बजे आद्यजगद् गुरू श्रीरामानन्दाचार्य 721वीं जयन्ती महोत्सव के मौके पर श्रीरामानन्दीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारम्भ किया गया।  शोभायात्रा गोकुलधाम आॅवले वाला भूपतवाला से प्रारम्भ होकर सूखी नदी खड़खडी से जयराम आश्रम भीमगोड़ा के रास्ते जोधपुर भवन,हर की पैड़ी,अपर रोड़ कोतवाली नगर के सामने जूना अखाड़ा चैक से श्री सुर्दशन आश्रम,बाल्मीकि चैक,चित्रा टाॅकिज से मोतीराम धाम होती हुई करीब सायं साढे बजे श्रीरामानंद आश्रम महापीठ श्रवणनाथनगर हरिद्वार में आकर सम्पन्न हुई। जहां संतो ने आद्यजगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य की आरती उतार कर शोभायात्रा का समापन किया। शोभायात्रा का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। सुर्दशन आश्रम पर महंत रघुवीर दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने भगवान आद्यजगद्गुरू रामानन्दाचार्य जी की पूजा अर्चन कर आरती उतारी। शोभायात्रा में सभी अखाड़ो के संत महंत सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु शामिल हुये। शोभायात्रा में महंत दामोदर दास, महंत राजेन्द्र दास,संत महंत गंगा दासः मं. दुर्गा दास, मं. सरजू दास, मं,राजकुमार दास.मं. प्रणय दास, मं, कन्हैया दास, मं लक्ष्मण दास.मं सुमित दास.,मं चेतन दास.मं अवध विहारी, मं, श्याम दास,महंत ऋषिश्वरान्नद  मं रामकिशन दास, मं राम कृष्ण दास, मं.लखन दास.मं मोहन सिंह, मं जीत सिंह, महंत धनैश दास.महंतजगदीशान्नद.महंत प्रमोद दास, नारायण दास पटवारी, रामकुमार दास,उदासीन अखाड़े के महंत मोहन दास अरूण दास. स्वामी नारायण आश्रम के हरिवल्वभ शास्त्री के अलावा भाजपा नेत्री श्रीमती अनु कक्कड़,समाजसेवी अधीर कौशिक. मनोज मंहत भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी. पार्षद महावीर वशिष्ठ.राम मुनी, सहित बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button