स्वास्थ्यहरिद्वार

स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी


हरिद्वार।श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल पहुंचकर अस्पताल में डेंगू का इलाज करा रहे मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का हालचाल जाना।

इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने अस्पताल के चिकित्सकों से श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि संतों का जीवन सदैव समाज को समर्पित होता है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का सनातन संस्कृति व परंपरांओं को गति देने में सदेव उल्लेखनीय योगदान रहा है। कोरोना काल में उन्होंने समाज के असहाय वर्ग की जो सेवा की है वह अपने आपमें एक उदाहरण है। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा चरण पादुका मंदिर सेवा प्रकल्पों का संचालन करते हुए प्रतिदिन हजारों गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ कोविड से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुछ ही महीनों बाद कुंभ मेला शुरू होने वाला है। इसको देखते हुए प्रशासन को डेंगू व कोरोना के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में स्थानीय जरूरतमंदों के साथ हरिद्वार में फंसे दूसरे राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं के आवास व भोजन की व्यवस्था करने वाले श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। लाॅकडाउन पीरियड में उनके द्वारा संचालित सेवा कार्यो से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिली। जिससे दैनिक रूप से दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोगों को मदद मिली। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि अपने तपोबल व आराधना एवं मां मनसा देवी तथा गंगा मैया की कृपा से श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पूर्व की भांति वे हरिद्वार में रहकर संत समाज व जरूरतमंदों की सेवा तथा सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। इस दौरान मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, ट्रस्टी स्वामी राजगिरी,ओर महंत रविपुरी,संदीप अग्रवाल, हेमंत टुटेजा ,मनोज मंत्री, डॉ नमनीत परमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button