Uncategorized
तेज रफ्तार ने मिस्त्री को कुचला, मौत
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में हाईवे पर टायर पेंचर लगाने वाले मिस्त्री को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे मिस्त्री मौत हो गई।
उत्तरी हरिद्वार में हाइवे पर पंतद्वीप पार्किंग के पास बिजनौर निवासी विजय टायर पेंचर की दुकान चलाता था। सड़क किनारे दुकान लगाने के दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने विजय को कुचल दिया। लहुलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि मौका देख वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि वाहन चालक तलाश की जा रही है।