फिल्मी स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे SP, हेलमेट उतारते ही पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
यूपी पुलिस विभाग के अफसर अक्सर ही अपने अधीनस्थों की चेकिंग के लिए औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं ! जिसकी वजह से उनके मातहत भी गंभीरता से ड्यूटी करते हैं ! इसी क्रम में संभल जिले के एसपी चक्रेश मिश्रा फिल्मी स्टाइल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे ! एसपी बाइक पर सवार होकर औचक निरीक्षण के लिए संभल के थाना हयातनगर पहुंचे तो हड़कंप मच गया ! इस दौरान एसपी ने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा ! जिसके बाद उन्होंने थाने का बारीकी से निरीक्षण भी किया !
एसपी के हेलमेट उतारते ही मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा अब पुलिस का रियलिटी चेक करने के लिए सड़क पर फिल्मी स्टाइल में नजर आए! इस दौरान वो बाइक पर सवार होकर औचक निरीक्षण करने के लिए थाना हयातनगर में पहुंचे बुलेट पर सवार एसपी चक्रेश मिश्रा थाने के अंदर दाखिल हुए तो बाइक से उतर कर सिर से हेलमेट उतारते ही एसपी को देखकर थाना दिवस में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. बुलेट से उतरते ही एसपी महिला डेस्क पर जांच करने पहुंचे ! इसके साथ ही उन्होंने थाना दिवस पर वहां मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं और थाने का निरीक्षण किया !