

बारिश के दौरान सुबह सात बजे भीमगोड़ा काली मंदिर स्थित टनल के पास रेलवे ट्रैक पर पहाड़ों का मलबा और सिल्ट आ गिरा। इस कारण हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक बाधित हो गया। साथ ही करीब आठ बजे भगत सिंह चौक के पास रेलवे ट्रैक का पुश्ता खिसकने से रेलवे का ओएचई पोल टूट गया। इस कारण हरिद्वार-दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। ट्रैक बाधित होने पर सात ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। एक ट्रेन का संचालन परिवर्तित मार्ग पर किया गया। साथ ही 13 ट्रेनों को अल्पावधि में समाप्त कर दिया गया। वहीं आठ ट्रेनों का संचालन मूल रेलवे स्टेशन से न करने अन्य स्टेशनों से किया गया। ट्रेन बाधित होने से बड़ी संख्या में रेल से सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। दोपहर दो बजे रेल कर्मचारियों ने हरिद्वार-दिल्ली ट्रैक को सुचारू कर दिया। वहीं करीब 13 घंटे की मेहनत के बाद रात आठ बजे हरिद्वार-देहरादून ट्रैक सुचारू हो सका।
पहाड़ों से मलबा आने के कारण बाधित हुआ हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक रात आठ बजे शुरू हुआ। करीब 13 घंटे बाद ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।स्टेशन अधीक्षक दिनेश झा ने बताया की ट्रैक को साफ कर दिया गया है। ट्रैक पर परीक्षण के लिया पहले कुंभ एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। काफी कम संख्या में सवारी ट्रेन से देहरादून गई है। ट्रेन के साथ रेलवे के अधिकारी भी देहरादून रवाना हुए है।
वर्जन:
ट्रैक पर मलबा आने और इलेक्ट्रिक पोल टूटने के कारण हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-दिल्ली ट्रैक को बंद करना पड़ा। ट्रैक बंद होने के कारण कई ट्रेन प्रभावित हो गई। इलेक्ट्रिक पोल ठीक होने के बाद हरिद्वार-देहरादून ट्रैक को चालू कर दिया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है I यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। देर शाम तक कर्मचारी हरिद्वार-देहरादून ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे हुए है।
सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम कोचिंग
