देहरादून ( जतिन शर्मा )
नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल एवं नमामि गंगे टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वधान में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में विशन सोसायटी चम्बा एवं जन शिक्षण संस्थान रानीचौरी में भाषण एवं वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओं द्वारा कौशल विकास के ऊपर अपने विचार रखे । साथ ही अपने कौशल में अच्छा विकास कर किस प्रकार रोजगार के अवसर भुना सकते है और समाज एवं देश के प्रति अपनी सहभागिता और सशक्त कर सकते है , से संबंधित जानकारी दी गई ।
जन शिक्षण संसथान के निदेशक ने बताया की सरकार द्वारा कौशल विकास के कार्यक्रम निरन्तर चलाये जा रहे है , जिनसे विभिन क्षेत्रो में रोजगार को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है । जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा बताया गया की नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी कौशल विकास प्रशिक्षण के कार्यक्रम निरंतर अंतरालों पर चलाये जाते है , जिससे युवा लाभान्वित होकर अपने लिए रोजगार के अवसर भुना सकते है ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विसन सोसायटी प्रदीप कोठरी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियाल एवं जन शिक्षण संस्थान से सतेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे ।