
हरिद्वार। सी पी आई (एम ) जिला कमेटी हरिद्वार के बैनर के नीचे गैरसैण मे मॉगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी महिला पुरुषो पर लाठी चार्ज करने बढ़ती महंगाई व लगातार बढते पैट्रोल , डीजल व गैस के दाम बढोत्तरी बढती बेरोजगारी व सरकारी संस्थानो का निजीकरण के विरोध एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में भगतसिंह चौक पर धरना व् प्रदर्शन किया गया धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए किसान संगठनो द्वारा चलाए जा रहे अन्दोलन का समर्थन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई में भारी वृद्धि हो रही है कयोंकि सरकार द्वारा कच्चे तेल में गिरावट के समय पट्रोलियम पदार्थों पर टेक्स लगा दिया जिसके कारण पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों मे चौतरफ़ा व्रद्धि हो रही है निजीकरण से लगातार बेरोजगारी बढ रही है रेल भाडे मे बढौत्तरी से देश की आम जनता हलकान हो रही है वक्ताओं ने माँग की केंद्र सरकार बढती कीमतों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये तथा बेरोजगारी दूर करने के लिये निजीकरण पर रोक लगाते हुये भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाय रेल किराये मे की गई बढोत्तरी को वापस लिया जाय किसान संगठनो से वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जाय सभा के अन्त में प्रदर्शन कारियों ने महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी ,व किसानों मजदूरों आदि की समस्याओं के हल न होने पर केंद्र सरकार का पुतला फुकां सभा को कामरेड पी .डी बलोनी, उदयवीर सिंह, आर पी जखमोला आर सी धीमान, इमरत सिंह एम. पी. जखमोला के. पी. केस्टवाल वसीम अहमद आर. के. बडोनी राजकुमार बीरेन्द्र सुरेन्द्र ,एन सी शर्मा , बाबू राम ,सी पी आई के साथी विजय पाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया।