corona 19उत्तराखंडमहा कुम्भ 2021हरिद्वार
एसआईटी ने कुंभ कोरोना टैस्टिंग घोटाले के मुख्य अभियुक्त शरत पंत, मल्लिका पंत को किया दिल्ली से गिरफ्तार,जानिए
आखिरकार कुंभ टेस्टिंग घोटाले में मुख्य अभियुक्त कहे जा रहे शरत पंत और मल्लिका पंत को SIT ने उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की SIT कल रात से छापेमारी कर रही थी ऐसे में दोनों को किसी भी वक्त हरिद्वार लाया जा सकता है
कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए हिसार, लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ 17 जून को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच कर रही एसआइटी भिवानी की डेलफिश लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ को आइसीएमआर के पोर्टल पर कोविड जांच के फर्जी आंकड़े अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मैक्स कारपोरेट सोसाइटी के पार्टनर शरत व मल्लिका पंत को भी गिरफ्तार करते हुए शिकंजा कस दिया गया है।