उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

हरिद्वार। 17.06.2022 को अरविन्द्र कुमार पुत्र स्व० दौलत निवासी रोशनाबाद सिडकुल जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध बादी के दो मोबाईल फोन कमरे से चोर कर ले जाने के सम्ब्ध में थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0- 327 / 2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

2- दिनांक 17.06.2022 को सोनी पुत्र भरत ठाकुर निवासी ग्राम ग्राम गाय घाट ब्रहमापुर बक्सर बिहार हाल निवासी रोशनाबाद जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध यादी के मोबाईल फोन व एक लोकेट पीली धातु का कमरे से चोरी कर ले जाने के सम्ब्ध में थाना सिडकुल पर मु०अ०सं०- 329 / 2022 धारा-380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:

उपरोक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा दिनांक 17-6-2022 को मुखविर खास की सूचना पर केविन केयर थाना सिडकुल के पास से अभियुक्तगण 1- सुखविन्दर उर्फ भोला पुत्र सुखपाल निवासी कुंआहेडी थाना मंगलौर हरिद्वार, 2 मोनू कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी कांठ जिला मुरादाबाद हाल रोशनाबाद को मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को मय माल के न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण

1- सुखविन्दर उर्फ मोला पुत्र सुखपाल निवासी कुंआहेडी थाना मंगलौर हरिद्वार, 2- मोनू कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी कांठ जिला मुरादाबाद हाल रोशनाबाद

बरामदगी का विवरण

1-मु०अ०स०- 327 / 22:- चोरी किया गया मोबाईल फोन रियलमी 2-मु०अ०स०-329 / 22:- चोरी किया गया मोबाईल फोन रियलमी

पुलिस टीम:

1- प्रमोद उनियाल प्र०नि० थाना सिडकुल

2- उ०नि० रघुवीर सिंह थाना सिडकुल 3- कानि० 151 जितेन्द्र थाना सिडकुल

4- कानि0 640 जितेन्द्र थाना सिडकुल

6- कानि0 815 विक्रम थाना सिडकुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button