हरिद्वार, 3 जुलाई। श्री वैश्य बंधु समाज रजि.मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करते हुए उपहार स्वरूप बेड, गद्दा, कंबल, चादर, कपड़े, सूटकेस, पूजा का सामान व राशन आदि भेंट किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने बताया कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार व संस्था की महिला विंग निरंतर समाज सेवा में योगदान कर रहे हैं।
संस्था को जानकारी प्राप्त हुई कि धनाभाव के कारण एक परिवार बेटी की शादी करने में कठिनाई महसूस कर रहा है। इस पर संस्था की बैठक बुलाकर परिवार की मदद करने का निर्णय लिया गया और समाज के सहयोग से सामान एकत्र कर कन्या को उपहार स्वरूप भेंट किया। उन्होंने कहा कि सेवाभाव ही संस्था की पहचान है। जिसे पूरा करने में संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शन संजय गुप्ता, प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल, रविंद्र गुप्ता, आशु गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, माध्विक मित्तल, महिला विंग की अध्यक्ष शशि अग्रवाल, ऋतु तायल, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।