नववर्ष पर मंदिर में लगाये गये 56 भोग
हरिद्वार। नववर्ष पर मनसा देवी मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पूजा अर्चना कर देश में सुख समृद्धि की कामना की। नववर्ष के मौके पर मंदिर में 56 भोग लगाए गए।
श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये वर्ष आप सभी के जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आएं। कोरोना के प्रति सावधानी बरतें। क्योंकि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मनसा मैया की कृपा से कोरोना जल्द नष्ट होगा। उन्होंने कहा कि देश में सुख समृद्धि का वास होगा। नववर्ष में मनसा मैया की कृपा से सभी सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।