श्री महंत रविंद्र पुरी ने किया विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित
(हरिद्वार/संदीप शर्मा)
सत्य ऑनलाइन ने किया गंगा महोत्सव का आयोजन
हरिद्वार, 6 मार्च। सत्य ऑनलाइन द्वारा धूमधाम से 15वें गंगा महोत्सव का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। जिसमें कोरोना वारियर्स एवं सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गयां। माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, विमल उपाध्याय चेयरमैन गुजरात एजूकेशन एंड इकोनॉमिक बोर्ड, पुनीत सोबती, रोहित बाटला एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में हरिद्वार गौरव सम्मान से पर्यावरणविद सहायक प्रोफेसर विजय शर्मा को पर्यावरण क्षेत्र , महामंडलेश्वर जोगेंद्र नाथ जो एकमात्र आध्यात्मिक कथा व्यास में गुरु गोरखनाथ, कोरोना कॉल में लगातार वैक्सीनेशन करने वाले डा.नरेश चैधरी, डा. सुनील बत्रा उच्च शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र, विमला डौडिंयाल सामाजिक सेवा के क्षेत्र में, पूनम शर्मा स्वयं सहायता समूह, डा.स्वामी गंगा दास को मांस मदिरा मुक्त बनाने के क्षेत्र में, डा. विशाल गर्ग समाज सेवा के क्षेत्र में, वैद्य दीपक कुमार को आयुर्वेद क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.संजय माहेश्वरी ने किया।
कार्यक्रम में लिटिल मैरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य मंजु के संयोजन में शानदार सास्ंकृतिक प्रस्तुतियां दी गई। पत्रकार मेहताब आलम ने गंगा तेरा पानी अमृत गीत प्रस्तुत किया। मुकुल पुण्डीर द्वारा शकर भगवान पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डा.जेसी आर्य, मोहन चन्द्र पांडेय, शिवम गिरी, डा.सुगंधा वर्मा, आशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।