Uncategorized
ब्रेकिंग:हरिद्वार
ब्रेकिंग:हरिद्वार
जमालपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र में रिश्तेदार ने घर में घुसकर मारी गोली। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर बबलू उर्फ रविंद्र पुत्र ब्रजवीर निवासी जमालपुर कलां का उसके रिश्तेदार से विवाद चल रहा था। उसने रविवार आधी रात घर में घुसकर बबलू को तमंचे से गोली मार दी। पास के ही सीसीटीवी कैमरे में आरोपित तमंचा लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश से जुड़ा मामला लग रहा है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।