पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने पूरी खबर

हरिद्वार उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, देहरादून के दिशा निर्देशों पर पुलिस लाइन, हरिद्वार में जन्माष्टमी पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें चित्रकारी, रंगोली, बेस्ट राधा, बेस्ट कान्हा, नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किये गए।

बेस्ट राधा व कान्हा में छोटे बच्चों द्वारा अपनी मनमोहक तथा नटखट प्रस्तुतियां दी गयी। जिसने सभी का दिल जीत लिया। बेस्ट कान्हा में प्रथम अनिरुद्ध, द्वितीय अर्पित तथा तृतीय जियांश, शिवांश रहे। बेस्ट राधा में प्रथम ओजस्वी, द्वितीय माही, तृतीय पीहू रही।
चित्रकारी तथा रंगोली में प्रतिभागियों द्वारा अपने रंगों में जन्माष्टमी पर्व की झलक को बिखेरकर सबका मन मोह लिया। रंगोली में काजल प्रथम, स्वाति द्वितीय और चित्रकारी में प्रथम आरुषि, द्वितीय अंजली तृतीय प्रतीक रहा। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम अनन्या और मनस्वी, द्वितीय अक्षी राणा तथा तृतीय स्मृति रही।
इस अवसर पर पुलिस लाइन, हरिद्वार प्रांगण में मुख्य अतिथि सुधा सेंथिल, अध्यक्षा, उपवा हरिद्वार द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किये गए। इस दौरान कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर, विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन तथा प्रधानाचार्य, पुलिस मॉडर्न स्कूल, रोशनाबाद आदि उपस्थित रहे।