श्रवणनाथ मठ से रोड़ी बेलवाला तक बनाया जाए पुल: जैन
हरिद्वार। व्यापारियों ने श्रवणनाथ मठ से लेकर रोड़ी बेलवाला तक एक पुल बनाने की मांग उठाई है। इसको लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को एक ज्ञापन दिया गया।
सोमवार को श्रवण नाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जैन और नामित पार्षद किशन बजाज के नेतृत्व में मंत्री को ज्ञापन दिया गया है।अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि श्रवण नाथ मठ रोड़ी बेलवाला पुल बनने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। पुल का निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। पार्षद किशन बजाज ने कहा कि पुल से कुशावर्त घाट, विष्णु घाट, अपर रोड, मोती बाजार कई मार्गों को जोड़ने वाले पुल से स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी। भीड़ और जाम की समस्या भी नहीं बनेगी। इसके बनने से आने वाला कुंभ और मेलों में भीड़ को नियंत्रण करने में मदद मिल सकेगी। वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने व्यापारियों को पुल के निर्माण को लेकर आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले वरिष्ठ व्यापारी सुरेश भाटिया, रमन वशिष्ठ, चंद्र मोहन, दीपक शर्मा, मनोज खुराना, किशन चंद शर्मा, संजीव दत्ता, तपोश, गौरव, चंद्रशेखर, भगवती, गौरव मारवाड़ी, हितेश कोठियाल, पुष्पेंद्र शर्मा, गौरव भारद्वाज आदि उपस्थित थे।