Uncategorizedकारोबार

आपदा में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि


…ग्लेशियरों के मुहाने पर बनाये जा रहे बांधों पर रोक की मांग
हरिद्वार। सुभाष घाट व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर भगवान से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उर्फ राजू वधावन ने कहा कि चमोली में ग्लेशियर फटने से आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान और माँ गंगा से प्रार्थना की गई। ये हादसा बहुत ही दुखदायी है। उन्होंने कहा कि कंक्रीट के जंगल बनाने से प्राकृतिक आपदाओं को लोगों को झेलना पड़ रहा है। पर्यावरण रक्षा की दिशा में बड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। ग्लेशियर के मुहाने पर बांधों के निर्माणों पर रोक लगाई जानी चाहिए। सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस सहित कई टीमें लापता लोगों को तलाश करने का कार्य कर रहे हैं। भगवान इन सबकी भी रक्षा करे। व्यापार मंडल इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है। व्यापारी नेता व सर्वजन स्वराज पार्टी के महानगर अध्यक्ष गोकुल रावत ने कहा कि ग्लेशियर के आसपास जितने भी बांध बनाये जा रहे हैं उन सभी पर रोक लगनी चाहिए। बांधों को लेकर कई संत और पर्वतीय क्षेत्र के लोग पहले से ही आवाज उठाते आ रहे हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेश भाटिया, मयंक मूर्ति भट्ट, प्रवीण शर्मा, सुमित अरोड़ा, गोकुल रावत, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, सुमित शर्मा, हिमांशु शर्मा, लोकेश, राहुल, अजब सिंह, मदन कुमार, प्रेम कुमार, तरुण, सुरेश, रिंकू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button