हरिद्वार।भेल सेक्टर 4 ग्राउंड में आयोजित आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी दीपावली मेले के मंच पर स्वर्गीय प्रकाश पंत की जयंती मनाई गई। चेयरमैन राजीव शर्मा ने स्वर्गीय प्रकाश पंत जी को स्मरण करते हुए कहा की पंत जी उत्तराखंड के गौरव थे और उनका मृदु एवं शांत व्यवहार उनकी योग्यता ऐसे व्यक्ति का चले जाना पूरे प्रदेश को क्षति हैउनके विचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर आगे बढ़ेगा।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया ने कहा की उत्तराखंड के विकास मैं प्रकाश पंत जी का बहुत बड़ा योगदान है वह एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका जल्दी चले जाना हम सबके लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
साथ ही आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक माननीय शरद जी ने स्वदेशी दीपावली महोत्सव में शिरकत की ।
और स्वर्गीय प्रकाश पंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान जिला प्रचारक माननीय शरद जी व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने मेले में लगे स्टोलों का निरीक्षण किया। विभाग प्रचारक ने स्थानीय उत्पाद, स्वदेशी बिजली उपकरण, झालरे एवं ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद के बढ़ावे निर्भर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए मेला पूर्ण सार्थक है, विभाग प्रचारक माननीय शरद जी ने चेयरमैन राजीव शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हस्त कारीगरों को पूर्णतया निशुल्क स्टॉल देकर नगर पालिका शिवालिक नगर एवं जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है, इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद रीना तोमर, धर्मेंद्र बिश्नोई, राजेश बालियान, सुरेश मोहन अंशुल शर्मा गौरव रौतेला आदि मौजूद रहे