Uncategorized

अखण्ड परशुराम अखाड़े ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि


शहीद सैनिकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा:पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 14 फरवरी। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में मालवीय घाट ऋषिकुल पर पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मां गंगा में दीपदान कर शहीदों को नमन किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। पाकिस्तान देश की सीमाओं में आतंकवादियों को भेजकर अपनी नापाक हरकतें करता चला आ रहा है। वीर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं। युवा पीढ़ी को उनके साहस व धैर्य से सीख लेनी चाहिए। देश के प्रति समर्पित भावना से सभी को काम करना चाहिए। शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान दिया गया। देशवासी सदैव ही वीर शहीद सैनिकों के साहस को स्मरण करेंगे। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही आतंकवाद को हराय जा सकता है। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ सभी को देश की रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री व जेपी बड़ोनी ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए पुलवामा में मां के सपूतों ने साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन देश के जाबांज सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हुए पाकिस्तान को मूंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सभी को सैनिकों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। शहीदों के परिवारों की मदद करने में सदैव आगे रहें। सुनील प्रजापति व दीपक मिश्रा ने कहा कि आज ही के दिन पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए देश के जांबांज सैनिकों पर धोखे से हमला किया था। इस दिन को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि बलिदान देने वाले सैनिकों को शत शत नमन। मां गंगा उनके परिवारों का कल्याण करे। श्रद्धांजलि देने वालों में दिनेश जोशी, डा.विशाल गर्ग, विनोद मिश्रा, सचिन चैधरी, नरेंद्र श्रमिक, मानव शर्मा, मयंक पुरोहित, दीपक मिश्रा, अमित राजपूत, शीतल प्रसाद उपाध्याय, वीरेंद्र ठाकुर, अश्विनी सैनी, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button