
मास्क, सेनेटाईजर व जरुरी सामग्री जरुरतमंदों को बांटी
जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं समाजसेवी प्रदीप शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। इसलिए मास्क पहनने के साथ ही सेनेटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।
उक्त बातें उन्होंने जरुरतमंदों को मास्क, सेनेटाईजर व जरुरी सामग्री वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने कोरोना काल में फिर से जरुरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण देश बड़े विकट संकट से गुजर रहा है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू भी लगाया हुआ है। ऐसे में कोरोना के प्रति गाइडलाइन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए और मास्क जरुरी पहने। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करते रहे। समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस संकट में निर्धन और जरुरतमंद लोगों को ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है। जरुरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने पिछले लॉकडाउन में जहां जरुरतमंद लोगों तक राशन और भोजन पहुंचाया। वहीं इस फिर से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।



