
महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का विषय न्यूट्रीशनल अवेयरनेस ड्यूरिंग कोविड-19 अर्थात कोविड-19 दौरान तथा बाद में आहार व पोषण कैसा होना चाहिए इस सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ अनिल कुशवाहा तथा डॉ श्याम सिसोदिया रहे। कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया।

मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर 19 अनिल कुशवाहा जो 16 वर्षों से पोषण पर कार्य पोषण पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत जैसे देश में जिसको आयुर्वेद की जननी कहा जाता है भारत में लोगों ने कुछ आयुर्वेद के उपचार द्वारा कोविड-19 से जल्दी ही अपने आप को उभारा ।सेमिनार में सेल्फ फाइनेंस विभाग के निर्देशिका डॉक्टर अल्पना शर्मा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में एमएससी तथा न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स का डिप्लोमा करके बहुत सारी छात्राएं बड़े-बड़े शहरों के मुख्य अस्पतालों में डाइटिशियन के रूप में कार्य कर रही है तथा महामारी के समय भी यह सभी छात्राएं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत रही।

इस सेमिनार में शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ अशोक शास्त्री ने कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी तथा महाविद्यालय सचिव डॉ वीणा शास्त्री जी ने सेमिनार के संपूर्ण होने पर भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों को करने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में डायट काउंसलिंग सेल भी सफलतापूर्वक चलाया जाता है जिसमें हरिद्वार तथा बाहर शहरों के कोई भी व्यक्ति किसी भी बीमारी से संबंधित जानकारी एवं डाइट संबंधी सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।
इस सेमिनार में गृह विज्ञान विभाग की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती स्मिता पांडे डॉक्टर शैलजा डॉक्टर मानसी हंस श्रीमती एकता अरोड़ा डॉ रुपाली सुश्री पारुल उपस्थित रही। इस सेमिनार में बीएससी गृह विज्ञान एमएससी आहार एवं पोषण तथा m.a. होम साइंस एवं न्यूट्रिशन एवं डाइटेटिक्स पीजी डिप्लोमा की संपूर्ण छात्राएं उपस्थित रही।