
इनरव्हील हरिद्वार एवम इनरव्हील जगाधरी द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को होटल विनायक रानीपुर मोड़ पर एक लीडरशिप अकैडमी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में वक्ता डा रवि मनुजा ने बताया की किस प्रकार से हम सामाजिक कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में अपने को ढाल सकते हैं उन्होंने कहा की प्रत्येक मनुष्य में एक अच्छा वक्ता होता है परंतु वह अपनी बोलने की हिचकिचाहट से अपने संबोधन को व्यक्त नहीं कर पाता इस कमी को दूर करने के लिए हमें समय-समय पर छोटे-छोटे कार्यक्रमों से वक्ता के रूप में अपना संबोधन करना चाहिए धीरे धीरे इसी प्रकार से हमारी हिचकिचाहट दूर हो पाएगी और हमारे अंदर की प्रतिभा बाहर आ पाएगी और उनके द्वारा अन्य सुझाव भी दिए गए जिसके माध्यम से हम अपना आत्म आकलन किस प्रकार कर सकते है इस कार्यक्रम में इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा गर्ग अपनी अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सकी जिन के स्थान पर डिस्टिक सेक्रेट्री सुजाता आहूजा जोनल चेयरमैन प्रिया श्वेता जोनल चेयरमैन विनीता गोनियाल अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे तथा इनरव्हील हरिद्वार की अध्यक्षा इंदु मिश्रा एवं इनरव्हील जगाधरी की अध्यक्षा अंजलि गोयल द्वारा सभी श्रोताओं एवं सदस्यों का स्वागत किया गया इनरव्हील सचिव पायल मित्तल ने बताया की पूरे मंडल 308 में इस प्रकार की लीडरशिप सेमिनार का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में इनरव्हील हरिद्वार की सभी सदस्या उपस्थित रही