
हरिद्वार। देवपुरा स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। पार्क की स्थिति बदहाल है। जगह-जगह गंदगी पसरी है। शाम होते ही पार्क के अंदर नशेड़ियों का जमवाड़ा लग जाता है। कई बार मांग करने के बाद भी प्रशासन पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

पूर्व पार्षद दिनेश जोशी ने पार्क की बदहाल को अपने फोन कैमरें में कैद किया। पार्क के अंदर हर तरफ गंदगी पसरी हुई नजर आ रही है। जबकि शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं। जिससे साफ मालूम पड़ रहा है कि पार्क में शाम होते ही नशेड़ियों का जमवाड़ा लगता है।
