उत्तराखंडहरिद्वार

पीसीएस परीक्षा को लेकर लागू होगी धारा 144,पढ़े पूरी खबर


हरिद्वार: नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि पत्रांक 12830 दिनाक 23 मार्च. 2022 में वर्णित सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पत्र संख्या-207 दिनांक 08.03.2022 के अनुसार उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 03.04.2022 को दो सत्रों प्रथम सत्र पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपरान्ह 02.00 बजे से 04.00 बजे तक हरिद्वार नगर के परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार हाल नं0 01 से 06 तक, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड जगजीतपुर एस0जी0आर0आर0 के सामने कनखल, शिवडेल पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड जगजीतपुर, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, डी०ए०वी० सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, महर्षि विद्या मन्दिर जगजीतपुर लक्सर रोड, श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय, पी०ए०बी० कनखल, शांति मैमोरियल पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड जगजीतपुर, डिवाइन लाइट स्कूल. जगजीतपुर जमालपुर लिंक रोड निकट फुटबाल ग्राउण्ड, महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुण्ड, कनखल, एच०ई०सी० ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूसन्स लक्सर रोड जगजीतपुर, एस०एम०जे०एन० (पी0जी.) कालेज गोविन्दपुरी, श्री साई इन्स्टीट्यूट, 350 गोविन्दपुरी, श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय निकट शंकर आश्रम चौक, ज्वालापुर, पार्थ सारथी हायर सैकेण्ड्री स्कूल खडखडी, श्री मिथलेश सनातन धर्म इण्टर कालेज, कनखल शाखा खडखडी, एस०एम०एस०डी० इण्टर कालेज कनखल सतीघाट, डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज, मायापुर निकट मानव कल्याण आश्रम शंकराचार्य चौक, कनखल, स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल, कनखल, पन्ना लाल भल्ला, म्यु० इण्टर कालेज देवपुरा, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मायापुर, आनन्दमयी सेवा सदन म्युनिस्पिल महिला इण्टर कालेज जोधामल रोड, निकट मायादेवी मन्दिर हरिद्वार, चिल्ड्रनस फाउण्डेशन एकेडमी, सीनियर सैकेण्ड्री डी-22 इण्डस्ट्रीयल एरिया, एफ0सी0सी0आई0 गोदाम के सामने, होली गैगेज पब्लिक स्कूल सराय रोड ज्वालापुर, द आर्यन एकेडमी, आशियाना होटल के सामने, सराय ज्वालापुर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्रीकुन्ज, दून पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल, शाति भवन, कैलाश गली भूपतवाला, विजडन ग्लोबल स्कूल निकट जुर्स कन्ट्री ज्वालापुर, स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट आफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी (एसटी०आई०एम०टी०) गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, गुरुकुल महाविद्यालय, ज्वालापुर, उदयेश्वर पब्लिक स्कूल ईदगाह रोड ज्वालापुर, आदर्श शिशु निकेतन इण्टर कालेज मौहल्ला धीरवाली निकट दूरसंचार पुरम ज्वालापुर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज. रेलवे फाटक के सामने ज्वालापुरा, ज्वालापुर इण्टर कालेज ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने, सेंट मैरी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल ज्वालापुर, म्युनिस्पिल इण्टर कालेज नीलखुदाना ज्वालापुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल न० 10 निकट फिराहेडियान धर्मशाला ज्वालापुर, गुरुकुल कांगडी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ब्लाक ए हरिद्वार, गुरुकुल कांगडी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ब्लाक बी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन किया जा रहा है।


नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शाति एवं सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरिद्वार नगर के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार धारा 144 सीआरपीसी के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 200 मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा नगर मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के आस पास अपने किसी कार्यक्रम द्वारा जन भावनाओं को किसी प्रकार से नहीं भडकाएगा और कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा, जिससे सार्वजनिक लोक शांति भंग होना सम्भाव्य हो। परीक्षा केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन आदि नहीं किया जायेगा। निर्धारित मानकों से अधिक किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण फैलाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। ये प्रतिबन्ध दिनांक 03 अप्रैल,2022 को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों और उसके आसपास की 200 मीटर की परिधि के क्षेत्रान्तर्गत लागू हांेगे। आदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button