उत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

एसडीआईएमटी:रोबिन मिस्टर फ्रेशर तो जैनब मिस फ्रेशर, पढ़िए पूरी खबर

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी मंे फ्रेशर पार्टी का आयोजन
दीक्षा मिस ब्यूटीफुल तो आदित्य मिस्टर हैण्डसम
रोबिन मिस्टर फ्रेशर तो जैनब मिस फ्रेशर
अमित मिस्टर ईव एवं कशिश मिस ईव

अनुराग गुप्ता

हरिद्वार 17 दिसम्बर । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया। नवांगुतक छात्र-छात्राओं के लिए सीनियर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। ये प्रतियोगिताऐं कई चरणों आयोजित की गयी। इनसे गुजरते हुए अंत में रोबिन एवं जैनब का क्रमशः मिस्टर फ्रेशर और मिस0 फ्रेशर के रूप में चयन किया गया । इसी प्रकार से अमित एवं कशिश ने क्रमशः मिस्टर ईव एवं मिस ईव की उपाधि प्राप्त की तथा मिस्टर हैण्डसम आदित्य एवं मिस ब्यूटीफुल दीक्षा चुनी गयी।


कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के महानिदेशक प्रो. एस.सी.धमीजा, अंकुश ओहरी, ऋचा ओहरी, डॉ. राहुल मोर्य, अनुराग गुप्ता, गौरव भाटिया ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात एंजिल वाग्ले द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रमों को प्रारम्भ करने से एस.डी.आई.एम.टी महानिदेशक प्रो. एस.सी.धमीजा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया, उनके अनुसार सफलता के लिए छात्र-छात्राओं का अथक प्रयत्न करना आवश्यक है। प्रो. धमीजा ने नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान में मन लगाकर शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम का संचालन महिमा विटोलियां, इशिता ने किया। सिमरन, सूर्यकांत, आदित्य एवं सार्थक ने सहयोग दिया। प्रथम समेस्टर के छात्र-छात्राओं में में साक्षी, वरूण, राम, निखिल, खुशी, दीपक, हिमांशी, रिया, नीरज, सचिन, हर्ष, कार्तिक आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने में संस्थान के एसि0प्रोफेसर ऋचा ओहरी, डॉ0 राहुल मोर्य, पूजा विश्वकर्मा, प्रज्ञा, वर्षा रानी, ज्योति राजपूत, अनुराग गुप्ता, धरनीधर वाग्ले आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button