स्कैप चैनल अध्यादेश रद्द होने पर तीर्थ पुरोहितों ने किया गंगा जी का दुग्धाभिषेक
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तरेसठ वें दिन में प्रवेश कर गया है ।
आज उपवास पर अनिल कौशिक व उमाशंकर वशिष्ठ रहे ।आज सूचना प्राप्त हुई के सरकार ने स्कैप चैनल वाला शासनादेश रद्द कर दिया है
हमें ख़ुशी है के माँ गंगा जी का खोया सम्मान वापस आ गया है आज माँ गंगा जी का दुगधाभिषेक कर आतिशबाजी की गई हरकी पैडी व कुशा घाट पर व कल शासनादेश की काँपी आने पर कल सभी पुरोहितों के साथ साथ इस आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी लोगों के साथ माँ गंगा जी का विधी विधान पूजन किया जाएगा सौरभ सिखौला, रामकुमार जी सलेमपुरीये, अतुल कुएपवाले, सेवा राम मिश्रा, अनमोल कौशिक, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, प्रवीण शर्मा, आकाश वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, आदित्य वशिष्ठ, सुनील चाकलान, श्याम सुंदर शर्मा, साकेश्वर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, देव पचभैय्या, आकाश वशिष्ठ, सचिन कौशिक, कन्हैया सिखौला आदि पुरोहित मौजूद रहे।