संकट मोचक हनुमान प्रत्येक कष्ट से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं:श्री महंत रविंद्र पुरी
बजरंग बली हनुमान की आराधना से जीवन भवसागर से पार हो जाता है:स्वामी आलोक गिरी
हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सिद्धबली नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के स्वामी आलोक गिरी ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा है कि बजरंग बली के जप तप से जगत में उजियारा है। बजरंग बली संसार में अद्भूत शक्ति का अवतार हैं। शक्ति, ज्ञान, भक्ति एवं विजय के भगवान, बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक और अपने भक्तों के रक्षक हनुमान जी की कृपा जिस पर हो जाए। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी आलोक गिरि ने कहा कि भगवान हनुमान के नाम का जाप करने से सभी दुख संकट दूर हो जाते हैं। कष्टों से मुक्ति मिलती है। शक्ति का अवतार भगवान हनुमान ने प्रभु श्रीराम की सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया। उनके जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने ने कहा कि संत सदैव ही धार्मिक क्रिया कलापों से समाज को गति प्रदान करने का कार्य करते हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संकट मोचक हनुमान प्रत्येक कष्ट से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और सच्चे मन से आराधना करने पर भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। बजरंगबली की आराधना व्यक्ति के जीवन में उन्नति प्रदान करती है। परम बलशाली पवन पुत्र हनुमान की प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति और समर्पण से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने परिवार एवं अपने गुरु के प्रति सेवा समर्पण का भाव रखते हुए समस्त मानव जाति के लिए अच्छे विचारों को ग्रहण करना चाहिए। यह मानव जीवन प्रत्येक व्यक्ति को मोक्ष के लिए प्राप्त हुआ है और अपने कर्मों द्वारा व्यक्ति को अपने जीवन को आनंदमय और मंगलमय बनाना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सिंह अमेठी, विवेक सिसोदिया, डा.जय कुमार सिंह, राहुल शर्मा, स्वामी मोती गिरी, दिगंबर करण भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान, स्वामी नीरज गिरी, स्वामी मनकामेश्वर, स्वामी रामकुमार गिरी, विनोद गिरी, सागर गिरी, नीरज गिरी, पंडित मनोज जोशी, अनिल मिश्रा, विशाल शर्मा, मोनू गुज्जर, बिट्टू चौधरी, संदीप प्रधान, शशि भारद्वाज, अखिलेश, नितिन लोहानी, जगमोहन, रमेश रावत, योगेश रावत, नरेश शर्मा, नरेश चौटाला, समाजसेवी डा.महेंद्र राणा, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, सुरेश कश्यप, तानिया भट्ट, दीप्ति, मनोज गर्ग आदि भक्तगण उपस्थित रहे।