राजनीती

संगीत मदान बने हरिद्वार विधानसभा प्रभारी

हरिद्वार।शहरी विकास मंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने युवा नेता संगीत मदान को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का हरिद्वार विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने फूल माला पहनाकर संगीत मदान को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की बधाई दी इस अवसर पर मुकेश कोशिक ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को सम्मान दिया जाता है व आज पूरे राष्ट्र का युवा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर राष्ट्र के निर्माण में जुट गया है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि संगीत मदान जैसे कर्मठ युवा को अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने युवाओं का मान बढ़ाया है इस अवसर पर नवनियुक्त भाजयुमो हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संगीत मदान ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे व तन मन धन से पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे हरिद्वार मंडल के महामंत्री राहुल शर्मा ने कहा की भाजपा ही युवाओं को सम्मान देती है व संगीत मदान निश्चित पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल रहेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश खन्ना वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मूर्ति भट्ट जय प्रकाश सैनी व्यापार मंडल के संरक्षक विकास तांत्रि वाल युवा नेता विक्की आडवाणी विक्की कांडपाल अजय रावल गगन नामदेव गगन गुगनानी हनी शर्मा साजन चौटाला राजकुमार एंथोनी वीरेंद्र शर्मा सर्वजीत सिंह काका निखिल अमन चौहान सागर सक्सैना अतुल चौहान अर्पित शर्मा मोनू जीत सिंह इलू चौहान कुणाल अर्जुन कश्यप राजेश अग्रवाल दिनेश कुकरेजा शर्मा राहुल महेश साहू धर्मपाल खेलन कृष्ण लाल गुलाटी अमरीश शर्मा ऋषि गौरव सचदेवा मुकेश ठाकुर रोहित शुक्ला शंकर पाठक धर्मेंद्र कंडवाल जितेंद्र पांडे मदन गोपाल तलवार सुधीर जैन इत्यादि भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button