
रुड़की/बहादराबाद, २२ दिसंबर २०२५: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर बड़ा एक्शन लिया। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बहादराबाद क्षेत्र में अनाधिकृत प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया, जबकि रुड़की में एक अवैध निर्माण को सील किया गया।
बहादराबाद में रोहलकी रोड पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने (केयर कॉलेज से पहले) जयप्रकाश चौहान द्वारा बिना अनुमति के की जा रही अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण टीम ने जेसीबी मशीन और पुलिस बल की मदद से पूरी तरह जमींदोज कर दिया। वहीं, रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में रविंद्र कुमार द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण कार्य को पुलिस की उपस्थिति में सील कर दिया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बार-बार चेतावनी और निर्देशों के बावजूद निर्माणकर्ताओं ने कार्य रोकने से इनकार किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद निर्माणकर्ताओं को कड़ाई से हिदायत दी गई कि बिना मानचित्र स्वीकृति के आगे कोई निर्माण न किया जाए, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
एचआरडीए के प्रवर्तन दल ने यह अभियान अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया है। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि अवैध प्लाट या संपत्ति खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर कराएं। यह कार्रवाई क्षेत्र में नियोजित विकास को सुनिश्चित करने और भू-माफिया पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


