
हरिद्वार।दिनांक 2.1.22 वादिनी अर्चना देवी पत्नी स्वर्गीय अजय सिंह निवासी ग्राम गुम्मावाला माजरी थाना कलियर हरिद्वार हाल पता पेयजल विभाग वाटर पंप नंबर 26 सर्वानंद घाट, कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा चौकी खड़खड़ी में एक तहरीर देकर बताया कि वह कल दिनांक 1 जनवरी को शाम 5:00 बजे अपने गांव गुमावाला गई थी और आज 2 जनवरी को वापस लौट कर देखा तो रात्रि में किसी ने घर का ताला तोड़कर किसी चोर ने घर में घुसकर उसकी संपूर्ण ज्वेलरी/आभूषण तथा घर के खर्चे के लिए रखे पैसे चोरी कर लिया गया है, इस सूचना पर चौकी खड़खड़ी कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 9/2022 धारा 380,457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं को सौंपी गई. उपरोक्त घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी कोतवाली शेखर सुयाल के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र चंद घंटों बाद ही घटना का पटाक्षेप करते हुए अभियुक्त जॉनी को गिरफ्तार कर संपूर्ण ज्वेलरी एवं पैसे बरामद करते हुए लगभग ₹3 लाख की बरामदगी की गई. साथ ही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर आला नकद भी बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त
जॉनी पुत्र स्वर्गीय शनि महाराज निवासी सर्वानंद घाट पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
बरामद माल
- एक जोड़ी सोने के कंगन
- एक जोड़ी चांदी की पाजेब
3.एक जोड़ी सोने के टॉप्स
4.एक चांदी का पेंडल
5.एक चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति - नौ चांदी के घुंघरू
7.एक सोनाटा कंपनी की लेडीज घड़ी
8.एक अंगूठी डायमंड की
9.एक अंगूठी सोने की
10.एक बिछुआ चांदी का
11.₹3000 नगद
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत
2.एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं चौकी प्रभारी खड़खड़ी
3.कॉन्स्टेबल 85 जितेंद्र शाह
4.कॉन्स्टेबल 780 जयदेव सिंह
5.कांस्टेबल256 सुमन डोभाल