हरिद्वार

लक्सर में रसैल वाईपर सांप निकलने से अफरा तफरी, वन विभाग ने किया रेसक्यू

लक्सर(हरिद्वार) – लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में रसैल वाईपर साँप मिलने से अफरा तफरी मच गई। डीजे की दुकान में सांप घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल सांप को रेस्क्यू का सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।


बरसात के मौसम में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है। लक्सर स्थित आदर्श कॉलोनी में भी एक दुकान में रसैल वाईपर सांप घुसने से अफरा तफरी मच गई। भीड़ को देख सांप एक बन्द पड़ी डीजे की दुकान में जाकर छिप गया। सांप को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन दुकान का शटर बंद होने के कारण सांप को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही थी। फिर ग्राइंडर की सहायता से दुकान का ताला काटा गया। और वन विभाग की टीम ने अंदर जाकर बमुश्किल सांप को रेस्क्यू किया। टीम ने सांप को एक थैले में भरकर जंगल मे ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। टीम ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप रसल वाइपर नेशनल का सांप है जो बेहद ही खतरनाक और जहरीला होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button