कुंभ क्षेत्र का हिस्सा है ज्वालापुर: चौहान
कुंभ निधि से क्षेत्र में कराए जा रहे हैं विकास कार्य
हरिद्वार, 14 दिसंबर। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने ज्वालापुर के कुंभ क्षेत्र से बाहर होने का खण्डन करते हुए इसे भ्रामक प्रचार बताया है। शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल व बुद्धिजीवी पिछले काफी समय से ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किए जाने के संबंध में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि पुराने समय से ज्वालापुर कुंभ क्षेत्र का हिस्सा रहा है और अब भी है। उन्होंने कहा कि मेला नियंत्रण कक्ष में लगे कुंभ नक्शे में भी ज्वालापुर साफ तौर अंकित है। बहादराबाद क्षेत्र में कुंभ पुलिस का थाना स्थापित होता है। धीरवाली में पुलिस की छावनी स्थापित होती है। ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर से ही जूना अखाड़े की पेशवाई निकलती है। इस सबके बावजूद कुछ राजनैतिक दल व बुद्धिजीवी ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किए जाने के संबंध में झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। आदेश चैहान ने बताया कि कुंभ निधि से रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पचास करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें सिडकुल फोरलेन, जगजीतपुर में विद्युत सब स्टेशन, ज्वालापुर में पेयजल व सीवर लाईन, सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। बहादराबाद कांवड़ पटरी मार्ग का सौन्दर्यकरण भी कुंभ निधि से ही कराया जा रहा है। जटवाड़ा पुल व विष्णु लोक कालोनी में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ज्वालापुर के धीरवाली में हैलीपैड की स्थापना भी करायी जा रही है। इसके अलावा करोड़ों की लागत से शिवालिक नगर में पुल व सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। आदेश चैहान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत 40 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य संचालित हैं। केंद्र सरकार की मदद से 75 करोड़ की लागत से जगजीतपुर में एसटीपी व बहादराबाद में पेयजल योजना स्वीकृत हो चुके हैं। क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में निर्माण कार्यो के लिए 125 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं। इस सबके बावजूद विरोधी दल विकास कार्यो पर सवाल उठाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। किसान आंदोलन के संबंध में विधायक आदेश चैहान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। जिससे किसानों का लाभ होगा। विपक्षी दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। इस दौरान आनन्द नेगी, शशीकांत वशिष्ठ, आलोक चैहान आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।