
हरिद्वार।श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा श्री श्रवण नाथ पार्क में आयोजित रामलीला में भारी भीड़ जुट रही है।आज अपने दूसरे चरण के चौथे दिन आज रामेश्वरम पूजन, अंगद रावण संवाद, व लक्ष्मण शक्ति की लीला दिखाई गई।

आज के अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि प्रभु राम का जीवन चरित आज भी सभी के लिए प्रेरणास्पद है जिससे सभी को सीख लेकर अपने जीवन मे उतारना चाहिए।

लीला में राम के पात्र का अभिनय प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण के अभिनय में नीरज चौहान, रावण के अभिनय में पंचपुरी के जाने माने कलाकार अमित बौरी, हनुमान के पात्र का अभिनय सौरभ चौरसिया, अंगद के पात्र का अभिनय संदीप ठाकुर, सुग्रीव के पात्र का अभिनय बहुमुखी कलाकार शाहिद, निकुम्भ के पात्र का अभिनय श्लोक कुर्ल, मेघनाद का रोल पंकज चौहान,नल के रोल में अक्षत अग्रवाल व सुषेन वैद्य के पात्र में अनन्त शर्मा, आदि ने किया।
मेघनाद ने लक्ष्मण जी से युद्ध करते हुए प्राण घातनी शक्ति का सन्धान किया जिससे लक्ष्मण जी वास्तव में अचेत हो गए जिसे हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लेकर सुषेण वैद्य जी ने ठीक किया।
मंच का सफल संचालन करते हुए संस्था अध्यक्ष चन्द्र शेखर कुर्ल ने आज के युग मे रामलीलाओं की आवश्यकता और आज के आधुनिक युग मे रामलीलाओं की उपयोगिता बताई।
रामलीला का दिग्दर्शन समीर शर्मा ने किया, पर्दे के पीछे की व्यवस्था व सचिव भोला शर्मा, समिति सदस्य कमल ब्रजवासी, संरक्षक सुभाष गुप्ता, शिवा भारद्वाज, नवीन नौटियाल अमित शर्मा, सन्नी चौटाला, गगन नामदेव, उत्तम सिंह, ओम प्रकाश भाटिया, मोहित राजपूत आदि ने सहयोग किया।