स्वामी बेलीराम उदासीन आश्रम पहुंचे रमता पंच
रमता पंच एवं अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने किया गोला साहब जी का पूजन
हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के रमता पंच स्वामी बेलीराम उदासीन आश्रम में पहुंचे। जहां रमता पंच व अखाड़ा के संतो ने विधि विधान के साथ गोला साहब जी का पूजन किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग करते हुए पूजन किया।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि अखाड़े के रमता पंच देशभर में भ्रमण कर सनातन धर्म की पताका फहराने का काम कर रहे हैं। कुंभ के दौरान देशभर से अखाड़े के रमता पंच हरिद्वार में पहुंचे थे।
जिसके बाद अब देहरादून और उसके बाद नीलकंठ भ्रमण कर हरिद्वार लौटे हैं। अब सभी रमता पंच कुछ दिन तक यहीं भ्रमण करेंगे। इसी के उपलक्ष्य में आज गोला साहेब जी का पूजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि 12 वर्ष के बाद कुंभ मेले के शुभ अवसर पर और उसके बाद भ्रमण करने पहुंचने पर अखाड़ों के रमता पंच के श्रीमहंत और साधु-संतों का सत्कार करने का मौका मिलता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद उपाध्यक्ष महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन श्री गोला साहिब की प्रेरणा से भ्रमण करते हुए सनातन धर्म के प्रचार की पताका फहराता आ रहा है। महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि संतों का जीवन राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित होता है। संस्कृति के उत्थान व राष्ट्र सेवा में संत समाज का हमेशा उल्लेखनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर स्वामी बेलीराम उदासीन आश्रम के महंत श्यामदास, महंत रघुमुनि, महंत अवधेवतानंद, बाबा हठयोगी, महंत कमल दास, महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर कपिल मुनि, महामंडलेश्वर संतोषानंद, महामंडलेश्वर, रूपेंद्र प्रकाश, शिवानंद, अरुण दास, मोहन सिंह, भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, जेपी सिंह आदि उपस्थित थे।