अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रही रामानंद इंस्टीटयूट की खेल प्रतिभाएं:श्रीमहंत रविंद्र पुरी

  • रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में निरंजनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज
  • पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
    हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में निरंजनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू हो गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथि को सलामी दी। पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, लंबी कूद, ऊंची कूद व शॉट पुट में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। क्रिकेट मैच में बीटेक की टीम को हराकर कॉमर्स टीम विजेता बनी।

Table of Contents

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद जरूरी है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी हमारा मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।

श्रीमहंत ने कहा कि इंस्टीटयूट की प्रतिभाएं खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने परिवार, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करती आ रही हैं।

ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखरती हैं। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खेल में भी अनुशासन जरूरी है। हमें खेल भावना को ध्यान में रखकर प्रतिभाग करना चाहिए। कॉलेज के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी निरंजनी उत्सव की शुरूआत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुई है। समापन अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विवि के कुलपति डा. ओंकार सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

उसी दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं विजेता और अकादमी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बताया कि पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, लंबी कूद, ऊंची कूद व शॉट पुट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट में छह टीमें भाग ले रही हैं। कॉमर्स टीम के कप्तान अंजनेय की अगुवाई में टीम ने निर्धारित पांच ओवर में छह विकेट खोकर 50 रन बनाए।

जवाब में कप्तान प्रशांत कुमार के नेतृत्व में खेलने उतरी बीटेक की टीम तीन विकेट खोकर 43 रन ही बना पाई। इस दौरान अश्वनी जगता, मनुज उनियाल, मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, शिल्पा गिरि, प्रियंका, कुसुमलता, मनोज बंसल, सचिन बिश्नोई, आर ए शर्मा, कविता पालीवाल, अंकित करनवाल, नवीन धीमान, हिमांशु, स्वेता, नैना, हिमानी, साक्षी, विवेक, हर्षित, कृति, अमित कुमार, संदीप बर्मन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button