शिक्षाहरिद्वार

रामानंद इंस्टिट्यूट छात्रों को रोजगार दिलाने में लगातार प्रयासरत : श्रीमहंत रविंद्रपुरी


-प्लेसमेंट में छात्राओं का चयन गौरवान्वित करने वाला है : वैभव शर्मा
हरिद्वार। रामानंद इंस्टिट्यूट में एमबीए में अध्यनरत छात्रों के लिए इंस्टिट्यूट की ओर से प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सात छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया।
शुक्रवार को प्लेसमेंट में संस्थान द्वारा आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल को आमंत्रित किया गया था। कोरोना स्थिति को दृश्टिगत रखते हुए प्लेसमेंट की सभी औपचारिकताओ को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया गया। चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रहित एवं छात्रों को रोजगार दिलवाने में प्रयासरत है। उन्होंने सभी प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं अर्पित कर आशीर्वाद प्रदान किया। निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि संस्थान के आयुष जोशी, चेतन मिश्रा, गरिमा राजपूत, गुंजन सती, कंचन अवस्थी, राहुल यादव, साक्षी शर्मा, तनु शर्मा का प्लेसमेंट के लिए चयन हुआ है। सभी छात्रों को उन्होंने बधाई दी। इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के प्रबंधक अनय, डॉ. मयंक गुप्ता, आरए शर्मा, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, अंकित पाल, रोहित कुमार, प्रियंका, कोमल, शिल्पा, कुसुम, सचिन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button