गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिवर

दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रक्तदान शिवर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ललतारापुर में किया गया। जिसमे लगभग 32 रक्तदानियो ने रक्तदान किया। ओर 18 लोग किसी कारण वश रक्तदान नही कर पाए। गुरुपूर्व के दिन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था ।
शिवर में जिला अस्पताल रक्तकोष हरिद्वार की टीम ने रक्त एकत्रित किया। रक्तकोष की टीम से डॉ विकास, महावीर चौहान, राखी जितवान, रजनी चौधरी, रैना नेय्यर, दिनेश लखेड़ा, वर्णिक आदि मौजूद रहे तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से सचिव हरमोहन सिंह, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष हरदीप सिंह, सदस्य किशन सिंह बेदी, मनजीत सिंह, महेंद्र सिंह चावला, रणजीत सिंह, ज्ञानी प्रह्लाद सिंह, परमजीत सिंह, श्याम सिंह, चीकू कालरा, मनीष लखानी आदि मौजूद रहे।
शिविर में परविंदर सिंह, डॉ आस्था भट्ट, जित्तू सिंह, श्याम सिंह, नवीन, प्रशांत त्यागी, गुरजीत सिंह, कर्मेन्द्र सिंह, मीनल, श्रवण अरोरा, हरीश भाटिया, योगेंद्र सिंह, कमलजीत, विजय आहूजा, गोविंद, तरुण आदि ने रक्तदान किया।