हरिद्वार
श्रद्धा से मनाई रक्षाबंधन, बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी

हरिद्वार। भाई-बहन के प्यार, स्नेह और संकल्प का पर्व रक्षाबंधन रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर माथे पर तिलक और आरती कर लंबी उम्र की कामना की। इसके साथ ही मिठाई खिलाई।

हरिद्वार शहर समेत देहात के क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर भाई-बहनों में एक अलग उत्साह दिखा। सुबह से ही बहनें थाली सजाकर नए वस्त्र पहनकर चहलकदमी करती दिखीं। भाइयों की कलाइयां सजाने के लिए बहनों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी की खरीदारी की थी।
वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार दिए। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लोगों ने घर में तरह-तरह के पकवान बनाए।