मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे राजाजी टाइगर रिजर्व व हरिद्वार वन प्रभाग संविदाकर्मी:देखे वीडियो
आखिरकार अपनी मांगे पूरी न होने के विरोध में राजाजी टाइगर रिजर्व व हरिद्वार वन प्रभाग में कार्यत संविदाकर्मी आज हड़ताल पर चले गए। दोनों प्रभागों के ये संविदाकर्मी आज से देहरादून में धरने पर बैठेंगे। दोनों प्रभागों के ये कर्मी उज्ज्वल श्रम संविदा सहकारी समिति की मनमानी व उपनल में समायोजित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए है। वहीं अब इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से राजाजी की सभी रेंजो में सन्नाटा पसर गया है। पार्क में स्थित सभी बीटो की निगरानी,ऑफिस से संबंधित कार्य हो या फिर अधिकारियों के मूवमेंट व अन्य कार्यो में इनकी अहम भूमिका रहती है।
हड़ताल की पूर्व घोषणा के बावजूद ,महकमे ने नही की तैयारी
कुछ दिनों पूर्व इन संविदा कर्मियों ने एक मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद महकमे के आलाफ़सरो ने उज्ज्वल श्रम संविदा सहकारी समिति से वार्ता की थी, और छ: दिनों के भीतर इनकी मांगे पूरी कर दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया था। मगर ये सिर्फ एक लॉलीपॉप ही साबीत हुआ । उज्ज्वल कंपनी द्वारा कुछ संविदाकर्मियों को दिये गए चेक बाऊंस भी हो गए, जिसके बाद पार्क के उपनिदेशक ने इस प्रकरण पर सभी रेंजो से इस संबंध में जानकारी देने का पत्र जारी किया था ।
दोषी आउटसोर्स कंपनी से ही मांगे जा रहे है कर्मचारी
इन संविदाकर्मियों की हड़ताल से पार्क महकमे में हड़कम मच गया है। पार्क की सभी रेंजों द्वारा उज्ज्वल कंपनी से ही फायर सीजन के लिए अन्य कर्मचारियों की मांग की गई है। गौरतलब है कि इसी उज्ज्वल कंपनी की मनमानी को लेकर संविदाकर्मियों ने हड़ताल पर गए है । बावजूद इसके पार्क की सभी रेंजों द्वारा उज्ज्वल कंपनी को लिखे गए पत्र कंपनी और महकमे के अधिकारियों के बीच साठ गांठ की चर्चा को बढ़ावा दे रहें है ।
“हम ने हड़ताल पर जाने से पूर्व , अपनी मांगों को लेकर नियमानुसार सभी प्रयास किये। उज्ज्वल कंपनी की मनमानी अब नही सही जाएगी , जब तक हमे उपनल में समायोजित नही किया जाता आंदोलन जारी रहेगा”
राकेश चंदेल, अध्य्क्ष, आउटसोर्स कर्मचारी संघ,राजाजी ।
“चैक बाउंस का मामला संगीन है , निदेशक से वार्ता कर दोषी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ”
जे एस सुहाग , वाइल्डलाइफ चीफ वार्डन , उत्तराखंड ।
“निदेशक और डीएफओ से बात की जाएगी, वनाग्नि रोकने के लिए हम तैयार है, हरिद्वार में कुंभ की तैयारी पूरी है , उज्ज्वल के खिलाफ जांच देहरादून डीएफओ कर रहे है, रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी”
सुशांत पटनायक , चीफ गढ़वाल , उत्तराखंड फारेस्ट ।