शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिबन काटकर खोला पार्क गेट
हरिद्वार। रविवार को राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व हरिद्वार रेंज को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के उपरांत रिबन काट कर पार्क का गेट पर्यटकों के लिए खोला। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि पार्क का गेट के खुलने के बाद पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि पार्क में भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। राजाजी टाईगर रिजर्व में मनोहारी प्राकृतिक दृश्यों के साथ विभिन्न प्रजाति के जंगली जानवर मौजूद हैं। पार्क में सफारी के दौर पर्यटक हाथी, शेर, हिरन, तेंदुआ, गीदड़, भेड़िया आदि जंगली पशुओं के साथ कई प्रजातियों के पक्षीयों के दीदार कर सकेंगे। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चैहान, अंशुल शर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा पांच माह की वार्षिक बंदी के बाद राजाजी टाईगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर रेंज को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।