रेलवे ने चलाया ऑपरेशन चक्रव्यूह, किन पर हुई कार्रवाई..जानिए!

हरिद्वार। मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को पकड़कर जुर्माने ठोका गया। वहीं बिना मास्क के ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों पर भी पेनल्टी लगाई। कुल 35 हजार 630 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन चक्रव्यू के तहत चेकिंग स्टाफ ने ट्रेनों में सफर कर रहे प्रत्येक व्यक्ति से टिकट की जांच की गई। बिना टिकट के सफर कर रहे 90 लोगों को पकड़कर चेकिंग स्टाफ ने जुर्माना लगाया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यू के तहत सभी ट्रेनों में चेकिंग करते हुए शाम छह बजे तक बिना टिकट के सफर करने वाले 94 लोगों को पकड़ा गया। जिनसे किराया 18030 व 13500 का जुर्माना वसूल किया गया। बिना मास्क के सफर करने वाले यात्रियों से 4100 का जुर्माना वसूल किया गया है।