हरिद्वार। होली के त्यौहार के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट है। अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है। हरिद्वार के विशाल मेगा मार्ट समेत कई बड़े संस्थानों में छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मैदा, बेसन, सूजी, तेल, मिठाई समेत अन्य कई खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि होली को देखते हुए लगातार खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग की जा रही है। जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल मानकों के विपरीत पाए गए उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close