Uncategorizedमहा कुम्भ 2021

निरंजनी अखाड़े महामंडलेश्वर पद पर राहुलश्वेरानंद गिरी का पट्टाभिषेक:देखे वीडियो

अखाड़ा के पंच परमेश्वर व 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि के सानिध्य में हुए महामंडलेश्वर नियुक्त

कुंभ में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होना बहुत बड़े गौरव की बात : आचार्य म.म. कैलाशानंद गिरी

अखाड़े की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे राहुलेश्वरानंद : श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं संत : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर एवं 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राहुलेश्वरानंद गिरी महाराज का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक हुआ। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़ा के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने तिलक चादर भेंट कर राहुलेश्वरानंद गिरी का महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक कर नियुक्त किया।
चरण पादुका मंदिर के सामने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की छावनी स्थित महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। विधि विधान एवं अखाड़े की परंपराओं का निर्वहन करते हुए राहलेश्वरानंद गिरी महाराज का पट्टाभिषेक कर सभी संतों ने उन्हें बधाई दी। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि महापुरुषों ने महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक कर अभय प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि राहलेश्वरानंद गिरी बहुत भाग्यशाली हैं, वे कुम्भ के पावन पर्व और महाशिवरात्रि की बेला पर महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए। कुंभ में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होना बहुत बड़े गौरव की बात है।कहा कि महामंडलेश्वर राहुलेश्वरानंद गिरी भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का पूरे भारत में प्रचार-प्रसार कर अखाड़े की परंपराओं को मजबूती प्रदान करेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का समाजोत्थान में योगदान देने के साथ अखाड़े की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम राहलेश्वरानंद गिरी करेंगे। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन समाज को नई दिशा प्रदान कर समरसता का भाव जागृत करना होता है। महामंडलेश्वर राहुलेश्वरानंद गिरी युवा संतों के प्रेरणा स्रोत बनेंगे। अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर माता संतोषी, ललितानंद गिरी महाराज, निर्भयानंद पुरी, श्रीमहंत लखन गिरी महाराज, श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी, महंत राजगिरी, आदित्यनंद गिरी, राजेन्द्र भारती, गंगा गिरी, महंत सुखदेव पुरी, महंत शिववन, महंत रविपुरी, दिगंबर बलवीर पूरी, राकेश गिरी, राजेन्द्र भारती, राज गिरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button