शिक्षाहरिद्वार

व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है प्रश्न मंच :डाॅ बत्रा


‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पखवाड़े के अन्तर्गत:

काॅलेज में किया गया राष्ट्रीय आन्दोलन विषय पर ‘आॅन द स्पाॅट क्वीज प्रतियोगिता’ का आयोजन
कुम्भनगरी से प्रचारित होना चाहिए जल संरक्षण का संदेश
हरिद्वार 22 मार्च, 2021 एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पखवाड़े के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय आन्दोलन विषय पर ‘आॅन द स्पाॅट क्वीज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ज्योति, सिमरन, बबीता दास, नवनीत कौर, ऐश्वर्या काम्बोज, रिषी, शिवानी भट्ट, प्रियाली, अंजली, मानसी, साक्षी जैन, भूमिका, कोमल, कशिश त्यागी, विशाखा सैनी, सौरभ सिंह, रमनीक सिंह, स्नेहा शर्मा, ईशिका त्यागी, शिवानी, अंशिका गोत्रा, सागर धईया, कीर्ति तिवारी, संतोष, मोना, गुरविन्दर, कालिन्दी, अनमोल, मधुमिता, अलिशा भाटिया, ज्योतिका गुप्ता, अंजली वर्मा, अंजली चैहान, श्रेया सिंह, गरिमा सिंह, नीरजा सिंह, गौरव बंसल, किरण, मनीषा अग्रवाल, आयुष तिवारी, बलबीर सिंह, अमन कुमार, करिश्मा शर्मा, मिथलेश पटेल, साजन, स्वेता पराचा, गीता भट्ट, लक्ष्मी, श्रुति गुप्ता, विकुल कुमार, रीतिका कुमारी, कीर्ति पाण्डेय आदि छात्र-छात्राओं ने सही प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से राष्ट्रीय आन्दोलन के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे गये, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। क्वीज प्रतियोगिता में स्वतंत्रता आन्दोलन, क्रान्तिकारी आन्दोलन तथा राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़े, महान नेताओं के जीवन से जुड़े तथा भारतीय सेनाओं से सम्बन्धित प्रश्नों के अधिकतर छात्र-छात्राओं द्वारा सही उत्तर दिये गये तथा सेना की परम गौरवशाली वीर परम्परा के प्रति सम्मान का भाव भी प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं ने 23 मार्च को मनाये जाने वाले शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर भी प्रश्नों का उत्साहपूर्वक सही उत्तर दिया। विश्व जल दिवस-22 मार्च के सन्दर्भ में पूछे गए प्रश्नों का भी सही उत्तर छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रश्न मंच व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। विधार्थियों से यह अपेक्षा है कि वे काॅलेज के प्राध्यापकों से निरन्तर मार्गदर्शन प्राप्त कर उपलब्ध साहित्य की गम्भीरता से अध्ययन करते हुए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। जल दिवस के अवसर पर डाॅ. बत्रा ने ‘कैच एैवरी ड्राॅप आॅफ वाटर’ टेग लाईन को छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि वर्तमान में जल संरक्षण की महती आवश्यकता है। कुम्भ नगरी हरिद्वार से जल संरक्षण एवं जल निर्मलता का संदेश समस्त देश-विदेश में प्रचारित किया जाना चाहिए। अमृत कुम्भ की परिकल्पना जल पर आधारित है। जल है तो जीवन है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, अंकित अग्रवाल, आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button