व्यापारियों पर हुए मुकदमे को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने जताई नाराजगी:देखे वीडियो
हरिद्वार नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मकर सक्रांति के अवसर पर हरिद्वार के व्यापारियों द्वारा गंगा जी में स्नान करके तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करना क्या अपराध हो गया है जिस कारण पुलिस प्रशासन को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप उन पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हरिद्वार शहर में तमाम राजनीतिक दल विभिन्न प्रकार के संरचनात्मक आंदोलन आत्मक और संगठनात्मक कार्यक्रम कर रहे हैं उन पर तो पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करता उल्टा हरिद्वार के व्यापारियों को प्रताड़ित करने के लिए मुकदमा किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा पिछले 1 वर्ष से कोविड-19 के कारण तीर्थ नगरी के अंदर यात्रियों की आवाजाही बंद है जिसके कारण पर्यटन व्यवसायियों से लेकर खाने की होटल और तमाम तरह के दुकानदार जिनका काम बंद है वह मानसिक रूप से परेशान है ऐसे में महाकुंभ उनको आशा की किरण के रूप में लगता है तो उस पर भी प्रशासन की मंशा कुम्भ को रस्म अदायगी के रूप में करने की लगती है उन्होंने कहा आज व्यापारी को राहत पहुंचाने की बजाय प्रशासन उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों और सम्मानित संतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी उत्तराखंड से मिलकर व्यापारियों पर किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग करेगा